रिपोर्ट नलिन दीक्षित
सहमे पाकिस्तान ने यूएन से कहा कि वह अपना शांति मिशन यहां भेजे वहीं अमेरिका ने भी कहा कि भारत और पाकिस्तान अब शांति बनाते हुए युद्ध समाप्त करे जम्मू-कश्मीर में जो आतंकी घटना हुई।
वह ठीक नहीं इधर, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करीब 10 देशों के मंत्रियों से चर्चा की जयशंकर ने कहा कि भारत ने बहुत दे लिया संयम का परिचय, अब और नहीं आतंक को सबक सिखाना जरूरी जर्मनी, स्पेन, इटली सहित अन्य देशों से बात कर चुके हैं।
एस जयशंकर फिलहाल कराची लाहौर सहित अन्य पाकिस्तानी शहरों में भारत के हमले जारी हैं।