रिपोर्ट नलिन दीक्षित
तनाव के बीच दिनों सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार भी गर्म है।
इसी को लेकर जहां इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन को सफाई देना पड़ी कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए, देश के पास पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल मौजूद है और किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इसी तरह का बयान अब केन्द्रीय खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी को भी फैल रही अफवाहों के चलते देना पड़ा खबरों के अनुसार, श्री जोशी ने कहा कि हमारे पास जरूरत से ज्यादा भंडार मौजूद है, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाए।
वहीं उन्होंने व्यापार से जुड़ी सभी इकाइयों से आग्रह किया कि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करें मंत्री ने सूदखोरों को भी दो टूक चेतावनी दी कि जमाखोरी या संग्रहण करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी..!