रिपोर्ट नलिन दीक्षित
भारत-पाकिस्तान के बीच बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर अब बैंकों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है।
खबरों के अनुसार, वित्तीय सेवा विभाग ने बैंकों को संभावित साइबर हमले से निपटने के लिए अपनी आंतरिक प्रणालियों को तो मजबूत करने के निर्देश दिए ही, वहीं यह भी कहा कि बैंकिंग सेवाएं बाधित नहीं होनी चाहिए।
बैंकों, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूद शाखाओं तथा एटीएम में यह सुनिश्चित करने को कहा है
कि वे कभी खाली न हों और लोगों को रुपए निकालने में किसी तरह की दिक्कत ना आए तथा आसानी से नकदी उपलब्ध हो सके वहीं केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने भी एक प्रमुख मीडिया समूह से बातचीत में कहा कि सप्ताहभर पहले ही हमने डीएफएस की सलाह पर अपनी तैयारियों की समीक्षा की तथा प्रणाली को मजबूत भी किया है।
वहीं अन्य बैंक शाखा प्रमुखों ने भी अपने-अपने बयान में साइबर सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर अपनी कमर कसी रहने तथा किसी तरह की परेशानी ना होने देने की बात कही।