रिपोर्ट नलिन दीक्षित
यहां हमें एडवांटेज है।
यहां दुश्मनों के छक्के छुड़ाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ़ सायरन बजने शुरू हो चुके हैं।
सियालकोट का बाजवत अखनूर सेक्टर के साथ नत्थी है। यहाँ तीन जगह हम बैठे हुए हैं।
प्रैक्टिकली यहाँ पाकिस्तान का ख़ुद को डिफेंड करना असंभव है।
परगवाल में हमारी पोस्ट के सामने यह सिटिंग डक है। फ़िलहाल यह इलाक़ा हमारी बंदूके के निशाने पर है। दूसरी तरफ़ सायरन बाज रहे हैं।
।