इंदौर । नगर प्रतिनिधि
शहर के वार्ड क्रमांक 72 झोन 15 मे स्थित नेमिनगर , जैन कालोनी , इंदौर मे लोकमान्य नगर रेल्वे स्टेशन के प्रवेश द्वार के ठीक सामने एक बड़ा कुआं लगभग 40 फिट व्यास का है |
इसी से लगे हुए एक अस्थाई कमरे मे मुकेश वर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा कपड़े धुलाई व प्रेस का कार्य किया जा रहा है | अस्पतालों व होटलों के दूषित व गंदे कपड़े 4 से 5 वाशिंग मशीनों के साथ केमिकल द्वारा धोए जा रहे हैं जिससे कपड़े धुलाई का पूरा दूषित व केमिकल युक्त गंदा पानी रिस कर उस बड़े कुएं मे जा रहा है |


इस व्यक्ति द्वारा कुएं के आसपास लगभग 2 से 3 हजार फुट जमीन पर कब्जा कर दीवाल व दरवाजा लगा दिया | पास ही एक चाय की होटल है वहाँ चाय की आड़ मे दिन भर सिगरेट व नशे का कारोबार चलता रहता है तथा अतिक्रमण कर रखा है |
इस जगह के पास ही स्कूल संचालित होता है एवं इस स्कूल से लगकर ही अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं तथा नियमानुसार स्कूल के समीप इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाना चाहिए |
ऐसा पता चला है कि वहाँ के रहवासी संघ द्वारा भी , उक्त कुएं व आसपास की जमीन पर जो अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है , खाली करने के लिए कहा गया था तो मुकेश वर्मा व उसका लड़का चाकू दिखाकर धमकाता है व 8 – 10 लड़कों को साथ ले जा कर पदाधिकारियों को धमकाता है | पूर्व मे भी दो बार कालोनी के रहवासियों तथा पदाधिकारियों के साथ मारपीट कर चुका है|इनके आतंक के कारण उस समय पुलिस रिपोर्ट नहीं करी |
दिनांक 6.5.2025 को भी संस्था के उपाध्यक्ष , दिगंबर जैन समाज नेमि नगर कार्यकारिणी सदस्य एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य , बगीचे के पास साफ सफाई के उद्देश से गए तो वहाँ मुकेश वर्मा , शुभम वर्मा व मुकेश वर्मा की पत्नी तथा 3 से 4 अन्य लोगों ने उपाध्यक्ष रवि बिलाला को बुरी तरह मारा तथा कहा इस तरफ देखना भी मत नहीं तो जान से मार देंगे और चाकू लेकर मारने दोडे |

किसी तरह जान बचाकर उपाध्यक्ष वहाँ से भाग कर अन्नपूर्णा थाने पर घटना की रिपोर्ट लिखा दी | थाने पर भी सिर्फ मारपीट की रिपोर्ट पुलिस द्वारा लिखी गई | जान से मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ा आदि रिपोर्ट मे नहीं लिखा |
एक तरफ नगर निगम द्वारा पेयजल को संरक्षित किया जा रहा है वहीं दूसरी और इस व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर एक पेयजल के बड़े स्त्रोत को दूषित किया जा रहा है तथा वहाँ पर असामाजिक तत्वों का भी मेला लगा रहता है | साथ ही इतना अतिक्रमण होने के बाद भी नगर निगम द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है |