इंदौर ।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर द्वारा पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, विधवाओं तथा आश्रितों के लिए पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन 9 मई 2025 को प्रातः 11:30 बजे से किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम शहर के जयरामपुर कालोनी स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में संपन्न होगा। इस सम्मेलन में शामिल सभी पूर्व सैनिकों, उनके परिवारजनों एवं आश्रितों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, कल्याणकारी गतिविधियों एवं प्रशासनिक जानकारी से अवगत कराया जाएगा।
इसके साथ ही सम्मेलन में समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नागेश चंद्र मालवीय (से.नि.) ने बताया कि यह सम्मेलन सभी पंजीकृत पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।