2025 एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल टू-व्हीलर रैली चैम्पियनशिप का समापन,
इंदौर । तमिलनाडु के सैमुअल जैकब बने ओवरऑल चैम्पियन_
– _स्टार ऑफ मध्यप्रदेश कैटेगरी में इंदौर के शादाब करीम चिश्ती पहले और भोपाल के हर्षित चौरसिया दूसरे स्थान पर रहे_
– _मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से हुआ आयोजन_
रोमांच एवं रफ्तार से भरपूर 2025 एमआरएफ मोग्रिप एफएमएससीआई नेशनल टू-व्हीलर रैली चैम्पियनशिप का समापन रविवार को नेट्रैक्स परिसर, पीथमपुर में हुआ। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड, मध्यभारत मोटोस्पोर्ट्स के सहयोग से हुई इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशिप में देशभर से आए अनुभवी राइडर्स और नवोदित प्रतिभाओं ने दमदार प्रदर्शन कर माहौल को और भी जोशपूर्ण बना दिया। विशेषरूप से तैयार किया गया 17.5 किलोमीटर के ट्रेक में कई रोमांचकारी पलों के बीच राइडर्स ने अपना बाइकिंग कौशल दिखाया। ओवरऑल रेटिंग्स में सैमुअल जैकब पहले, अब्दुल वाहिद तनवीर दूसरे एवं राजेंद्र आर ई तीसरे स्थान पर रहे। तीनों ही तमिलनाडु के होसुर शहर के निवासी है। स्टार ऑफ मध्यप्रदेश कैटेगरी में इंदौर के शादाब करीम चिश्ती पहले और भोपाल के हर्षित चौरसिया दूसरे स्थान पर रहे। फिमेल कैटेगरी में ऐश्वर्या पिस्से प्रथम, सौम्या चौधरी द्वितीय और मिसरिया के.एस तीसरे स्थान पर रहीं। विजेताओं को पुरस्कृत नेट्रैक्स डायरेक्टर डॉ. मनीष जायसवाल, म.प्र. टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, नैट्रेक्स के प्रिसिंपल इंजीनियर जयंता चक्रवर्ती ने विजेताओं को ट्राफी व सर्टिफिकेट वितरित किये। इस दौरान एमआरएफ, टीवीसी अपाचे, हीरो मोटो कोर्प, गोडस्पीड, एडब्ल्यू एवेंट्स, मध्यभारत मोटोरस्पोर्ट्स के अधिकारी व फेडरेशन ऑफ मोटोरस्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया के स्टीवर्ट्स मौजूद थे। आयोजन स्थल के रूप में नेट्रैक्स (NATRAX) वेन्यू पार्टनर रहा, जबकि रैली के प्रमोटर थें गॉडस्पीड रेसिंग एवं ए डब्ल्यू इवेंट्स, पुणे।
*गति, संतुलन व सहनशक्ति का परिचय*
कार्यक्रम के प्रारंभ में देशभर से आए प्रतिभागियों ने अपना डॉक्यूमेंटेशन पूर्ण किया और इसके पश्चात उनकी मोटरसाइकिलों की तकनीकी जाँच नियमानुसार की गई। जाँच उपरांत रैली का फ्लैग-ऑफ किया गया। फ्लैग-ऑफ के पश्चात सभी 75 प्रतिभागियों को 17.5 किलोमीटर लंबे रैली ट्रैक पर रिक्की रन (Recce Run) का अवसर दिया गया, जिससे वे रेस के मार्ग से भलीभांति परिचित हो सकें। कुल चार विशेष चरणों (Special Stages) में प्रतिस्पर्धा हुई, जहाँ वे 17.5 किलोमीटर के चुनौतीपूर्ण मार्ग पर अपनी गति, संतुलन एवं सहनशक्ति का प्रदर्शन करेंगे।