रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अंदरखाने की ख़बर है कि राज्य सरकार इंदौर मेट्रोपोलिटन एरिया का नाम अवंतिका महानगर और भोपाल का नाम भोजपाल महानगर करने पर विचार कर रही है। ऐसा हुआ तो इंदौर के लिए ये बड़ा अजीब फैसला होगा। इंदौर का सीधे तौर पर अवंतिका से कोई संबंध नहीं है। बेहतर होगा सरकार देवी अहिल्या बाई होलकर के नाम पर अथॉरिटी का नामकरण करे और उसमें अवंतिका कहीं जोड़ लें। ये बात सीएम डॉ.मोहन यादव को भी समझना चाहिए कि इंदौर के कारण उज्जैन महानगर प्राधिकरण में शामिल हो रहा है ना कि उज्जैन के कारण इंदौर।