इंदौर ।मंगलवार को शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय लोकमान्य नगर इंदौर एवं कॉलेज आफ डेंटल साइंस एवं अस्पताल झूमर घाट राउ के संयुक्त तत्वाधान में एक शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें अनेक मरीजो ने अपने दांत, मसूड़े एवं उनकी बीमारियों से संबंधित समस्याओं को लेकर अपना इलाज कराया।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान धनवंतरी जी की वंदना से की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि महाविद्यालय में लगातार अनेक बीमारियों के कैंप लगाए जाते हैं ताकि मरीजों को उनका लाभ मिल सके।
शालाक्य तंत्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एस के नायक ने बताया कि जीवन शैली बिगड़ने के कारण दातों से संबंधित बीमारियां अधिक हो रही है ।
आयुर्वेदिक दवा से इनमें काफी लाभ होता है। कैंप में डॉक्टर दिनेश गौड़ एसोसिएट प्रोफेसर ने मरीजों को चेक किया, इसके अतिरिक्त डॉक्टर अंबर खान, पंकज बनसोडे, डॉ श्रुति अग्रवाल, फातिमा एवं एकता ने मरीजों की चिकित्सा की। जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ अखलेश भार्गव प्रोफेसर द्वारा दी गई