रिपोर्ट नलिन दीक्षित
इंदौर : युवाओं को नशे की लत से दूर करने और मैदानी खेलों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से ग्राम पितावली में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।
गांव के उपसरपंच और आयोजन समिति के प्रमुख आशीष तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को इस आयोजन के जरिए मंच दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
टूर्नामेंट में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में टीमें हिस्सा ले रही हैं। अधिक संख्या को देखते हुए टूर्नामेंट नाकआउट आधार पर आयोजित किया जा रहा है। स्पर्धा का शुभारंभ हॉकी इंदौर के कार्यकारी अध्यक्ष देवकीनंदन सिलावट के आतिथ्य में किया गया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में तीन दिवसीय आमंत्रण हॉकी टूर्नामेंट भी आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में हॉकी की सबसे पुरानी नर्सरी कहलाने वाले प्रकाश क्लब द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।
क्रिकेट स्पर्धा में आसपास के गांवों से 50 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
इसके लिए मैदान को विशेष रूप से तैयार किया गया है। विजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी व नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।