–दिव्यांशी ने इंदौर का मान बढ़ाया।
इंदौर।
यूपीएससी द्वारा मंगलवार को घोषित सर्विस सिविल परीक्षा- 2024
की फाइनल चयन सूची जारी की गई। उसमें इंदौर की अभ्यर्थी सुदामा नगर में रहने वाली दिव्यांशी पांडे ने फोर्थ अटैंप्ट में यह सफलता हासिल की है।

उन्हें 571 वीं रैंक मिली है। उन्होंने न केवल प्री व मेंस एग्जाम क्लियर की, बल्कि इंटरव्यू में भी सफलता हासिल की। दिव्यांशी को उम्मीद है कि उन्हें आईआरएस या आईपीएस मिल सकता है। दिव्यांशी मध्यमवर्गीय परिवार की है पिता शहर के मंदिरों में भगवान हनुमानजी का श्रृंगार का कार्य करते हैं, जबकि मां रंजना पांडे हाउस
वाइफ हैं।
कलेक्टर ने किया अभिनंदन
आज इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने दिव्यांशी की सफलता पर अपने कार्यालय में उन्हें सपरिवार बुलाकर अभिनंदन किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि दिव्यांशी ने इंदौर का मान बढ़ाया है यह गर्व की बात है कि इस बार यूपीएससी जैसी परीक्षा में इंदौर के तीन अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने दिव्यांशी को फूलों का गुलदस्ता देकर और मिठाई खिलाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रोत्साहित किया। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि यह मध्य प्रदेश और विशेषकर इंदौर के लिए गर्व की बात है इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी की कड़ी मेहनत से वे भी सफलता हासिल कर सकते हैं। आज भी सिविल सर्विसेज समाज की सेवा करने का सबसे सशक्त माध्यम है।
फूफा जी ने प्रेरित किया
दिव्यांशी कहती हैं कि शुरू के तीन प्रयासों में प्री भी क्लियर नहीं होने के बाद भी मैंने तैयारी जारी रखी। इंदौर में ही रहकर तैयारी की और कुछ समय के लिए दिल्ली गई। परिवार व सभी के सहयोग से आखिर मुझे सफलता मिल गई।
इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता बुआ अपने फूफा नगर निगम के वर्कशॉप के प्रभारी मनीष पांडे को दिया।
अच्छी गायिका भी हैं दिव्यांशी
दिव्यांशी ने बताया कि उन्होंने अपनी हॉबी में सिंगिंग लिखा था इसलिए इंटरव्यू में उन्हें तीन गाने गाने के लिए कहा गया था और उन्होंने यह तीनों गाने अच्छे से स्वर में गाकर सुनाया ।