इंदौर, 21 अप्रैल 2025
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं आलीराजपुर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान द्वारा आज आलीराजपुर जिले के रेवा सेवा केन्द्र ककराना में मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया गया ।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर , पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह , सामाजिक श्रीमती नीरू सिह ज्ञानी , नर्मदा समग्र न्यास सचिव श्री करण सिंह कौशिक उपस्थित थे ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि नर्मदा मां से उनका एक भावनात्मक लगाव रहा है। वे सन् 2008 से नर्मदा समग्र न्यास से जुड़ी हैं।
सामाजिक और प्राकृतिक समन्वय स्थापित कर सर्वप्रथम मंडला में ही स्व. अनिल माधव दवे जी ने अपने सपनों को मूल रूप देकर नदी एम्बुलेंस की शुरुआत की थी । इसी कड़ी में आलीराजपुर में चलित चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ होने से इस क्षेत्र के निवासी के लिए एक वरदान साबित होगा । नदी एम्बुलेंस द्वारा आलीराजपुर में विगत कई सालों से सेवा दी जा रही है ,
नदी एम्बुलेंस एवं चलित चिकित्सा यूनिट से यहॉ के जनजाति भाइयों को काफी सुविधा होगी और घर बैठे ही उनकी पीड़ा का समाधान होगा। इस तरह का सेवा भाव होना हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा सिंचाई परियोजना स्वीकृत की गई है , जिससे आलीराजपुर जिले के 540 गांवों तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इस सिंचाई योजना से ग्रामीण भाई बहन और अधिक समृद्ध हो सकेंगे। इस दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराना को उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की घोषणा प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके द्वारा की गई ।
साथ ही उन्होंने सीएसआर के तहत माझगाव डॉक शिप बिल्डर्स का विशेष आभार माना ।
मंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूर्व से ही हमारे क्षेत्र में 2 नदी एंबुलेंस है जिसमें एक शासन द्वारा जननी एक्सप्रेस का कार्य कर रही है। इस चलित मेडिकल यूनिट से इस क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा ।
यह चलित एम्बुलेंस प्रति दिवस 15 किमी चलकर आपके गांव आकर उपचार करेगी , साथ ही इसमें दवा भी उपलब्ध होगी, जिससे छोटे मोटे रोगों के उपचार के लिए कही जाने की जरूरत नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सरपंच एवं सचिवों से मिलकर जल गंगा संवर्धन के लिए कार्य योजना तैयार करें, जिससे भविष्य में हमारे क्षेत्र में पानी की कमी न हो ।
इस दौरान उन्होंने पालकों से अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। हर घर के बच्चे शिक्षित हो इसलिए अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण नदी के घर एवं नर्मदा समग्र न्यास के सीईओ श्री कार्तिक सप्रे द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया की नदी एम्बुलेंस का कार्य स्व. अनिल माधव दवे की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ, जो पिछले 10 सालों से चल रहा है।
नदी एम्बुलेंस एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से कुल 85 हजार से अधिक एवं गत वर्ष 6 हजार से अधिक रोगियों का सफल उपचार किया गया । साथ ही नदी एम्बुलेंस के माध्यम से बड़वानी , धार एवं अलीराजपुर के कई ग्रामीण इलाकों में सेवा प्रदान की जा रही है । इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री जयपाल खरत , स्वास्थ्य विभाग के डॉ देवेन्द्र सुनहरे , डॉ प्रकाश धोके , श्री विजय बघेल समेत संबधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।