इन्दौर 21अप्रेल 2025
केंद्रीय विद्यालय संगठन आयुक्त श्रीमती निधि पांडे द्वारा पीएमसी केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 बीएसएफ इंदौर का गत दिवस रविवार को निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान भोपाल संभाग के उपायुक्त डॉक्टर आर सेंथिल कुमार, सहायक आयुक्त श्रीमती किरण मिश्रा एवं श्री विजय वीर सिंह भी साथ थे। निरीक्षण दल ने विद्यालय में चल रही गतिविधियों, विशेष रूप से पीएमश्री के अंतर्गत हो रहे किए जा रहे प्रयासों एवं बदलावों को देखा।
विद्यालय द्वारा प्रकृति संरक्षण के लिए किया जा रहे हैं प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की।जिसमें ड्रिप इरीगेशन रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग एवं ग्राउंडवाटर रिचार्जिंग को विशेष रूप से सराहा।
विद्यालय ने इंदौर की परंपरा को जारी रखते हुए कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष तौर पर काम किया है और नवाचार को बढ़ावा दिया है, जैसे हर कक्षा में पेपर बिन एवं पेन बिन रखे गए है, जिससे बच्चे कचरा प्रबंधन के साथ उनका पुनर्चक्रण को सीख रहे हैं। निरीक्षण दल ने विद्यालय की समस्याओं एवं उनके निराकरण का पूर्ण आश्वासन दिया।
प्राचार्य श्री मनीष जैन ने अतिथियों को विद्यालय में निर्मित जैविक खाद को भेंट किया जिसकी प्रशंसा सहायक आयुक्त महोदया की। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्र 1 के प्राचार्य श्री सुधीर बाजपेई एवं विद्यालय के स्टाफ श्री सी एल जोशी कीर्ति जोशी नेहा मिश्रा हेमंत चंदेल भी मौजूद थे।