रिपोर्ट नलिन दीक्षित
गोगावां में शीतला माता मंदिर की सुरक्षा में तैनात एसएफ (स्पेशल फोर्स) के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने अपनी सर्विस राइफल की ट्रिगर गर्दन पर रख गोली चला दी। गोली सिर के पार होकर सात फीट ऊपर चद्दर के भी पार हो गई।