रिपोर्ट नलिन दीक्षित
दामाद और सास को पुलिस ने बिहार में नेपाल बॉर्डर से पकड़ लिया है। सास ने पुलिस के सामने कहा- मैं इन्हीं के साथ जाना चाहती हूं।
पति मारपीट करता था, खर्चे के लिए पैसे नहीं देता था।
बेटी की आज 16 अप्रैल को शादी थी। उससे पहले ही ये महिला अपने दामाद के संग चली गई थी।