रिपोर्ट नलिन दीक्षित
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 1,454 पॉइंट की तेजी के साथ 78,498 के लेवल पर क्लोज हुआ है।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक अमेरिका के टैरिफ वार के बीच भारतीय बाजार दम दिखाते हुए दुनिया में सबसे तेजी से रिकवर करने वाले मार्केट बन गया है।
ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद जिस तेजी से मार्केट गिरा था, उसी तेजी से अब उबर रहा है यानी निवेशकों के अच्छे दिन लौट आए हैं।