रिपोर्ट नलिन दीक्षित
शादी समारोह में सीमित मेहमान शामिल हुए, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और मनीष सिसोदिया प्रमुख रहे।
संगीत समारोह में केजरीवाल दंपती और भगवंत मान ने डांस भी किया 20 अप्रैल को रिसेप्शन का आयोजन होगा।
हर्षिता ने दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और 2014 में IIT-JEE में 3322वीं रैंक के साथ IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया।
वह अपने विभाग में तीसरे स्थान पर रहीं और संभव जैन के साथ स्टार्टअप भी शुरू किया है।
संभव भी IIT दिल्ली से पढ़े हैं और एक जिनी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट रह चुके हैं।