रिपोर्ट नलिन दीक्षित
महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई मेयर काउंसिल की बैठक लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
इंदौर।गर्मी के इस तीव्र मौसम में जब शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, ऐसे में ट्रैफिक सिग्नलों पर रुकने वाले नागरिकों को तेज धूप में खड़ा रहना पड़ता है। इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में नागरिक हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
नगर निगम द्वारा जन सहयोग से ट्रैफिक सिग्नलों पर अस्थाई छांव (शेड) उपलब्ध कराने हेतु शहर के सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सहभागी बनाते हुए 28 प्रमुख ट्रैफिक सिग्नलों पर छांव और पेयजल की व्यवस्था की अनुमति दी गई है।
इस योजना के अंतर्गत संबंधित संस्थाएं शेड के आगे और पीछे “सौजन्य से” अपने संगठन या संस्थान का नाम और लोगो प्रदर्शित कर सकेंगी। इसके साथ-साथ नगर निगम इंदौर का नाम एवं लोगो भी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।
यह स्पष्ट किया गया है कि इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का वाणिज्यिक विज्ञापन या निजी कंपनी का प्रचार नहीं किया जा सकेगा।
इन छांव स्थलों पर निशुल्क पेयजल की सुविधा भी नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इच्छुक सामाजिक संगठन या व्यापारिक प्रतिष्ठान अपनी सहभागिता दर्ज कराकर इस सेवा में योगदान दे सकते हैं।
जन सहयोग से निर्मित इन संरचनाओं की सफाई, स्वच्छ जल की आपूर्ति एवं रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी। नगर निगम आवश्यकता पड़ने पर जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित संस्थान से परीक्षण प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर सकेगा।
इस योजना के सुचारु संचालन और निगरानी के लिए एक समिति का गठन भी किया गया है। समिति में निरंजन सिंह चौहान एवं नंदकिशोर पहाड़िया को सदस्य बनाया गया है।