रिपोर्ट नलिन दीक्षित
C21 स्टेट में लगातार कंसर्ट होने से लोगों को हो रही है परेशानी
बायपास पर C21 स्टेट में लगातार हो रहे लाइव कंसर्ट के कारण इसके आसपास की लगभग 20 कॉलोनीयों के लोग परेशान हो रहे हैं।
यहां होने वाले बड़े आयोजनों के लिए दोपहर से ही सारे रास्ते बंद कर दिए जाते हैं। जिसके कारण स्कीम नंबर 94, तुलसी नगर, महालक्ष्मी नगर, राधिका पैलेस, वीणा नगर, न्याय नगर,स्कीम नंबर 134, तपेश्वरी बाग, श्री कृष्ण विहार, साईं श्रद्धा पैलेस, वैभव लक्ष्मी नगर, सहित निपानिया क्षेत्र की 20 कॉलोनीयों के लोगों को परेशान होना पड़ता है।
पहले ही बाईपास पर 3 लेयर ब्रिज बनने के कारण रास्तों को डायवर्ट किया गया है। इसी बीच कार्यक्रम होने के कारण लोगों को 10-10 किलोमीटर दूर चक्कर लगाकर अपने घर आना पड़ता है। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्कूल भी हैं।
जिनके बच्चों को भी लाइव कंसर्ट होने के कारण परेशान होना पड़ता है।
वहीं रहवासी क्षेत्र में तेज आवाज में साउंड बजाने से भी लोगों को परेशानी हो रही है। इन कॉलोनीयों के रहवासियों ने निर्णय लिया है कि अब इस मामले में हाई कोर्ट की शरण लेंगे। क्षेत्र के पूर्व पार्षद संजय कटारिया ,महालक्ष्मी नगर तुलसी नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष राजेश तोमर महालक्ष्मी नगर के रहवासी बृजेश पचौरी शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि के हाई कोर्ट के एडवोकेट मनीष यादव के माध्यम से अगले सप्ताह जनहित याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई जाएगी।
रहवासियों ने बताया कि C21 स्टेट की भूमि इवेंट के लिए नोटिफाई भी नहीं है इसके बावजूद भी बड़े किराए के चक्कर में यहां लगातार बड़े इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं।