रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अप्रैल की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई। जाट ने जहां थिएटर में दस्तक दी, तो वहीं छावा भी ओटीटी पर धमाल मचाने में कामयाब रहा। अब इस पूरे हफ्ते भी मनोरंजन नहीं रुकने वाला है, क्योंकि खौफ बढ़ाने के लिए जहां रजत कपूर ओटीटी पर आएंगे, तो वहीं सच्चाई दिखाने के लिए अक्षय कुमार।