इंदौर
जिले की ग्राम पंचायत डकाच्या में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) म.प्र. शासन द्वारा स्वीकृत सर्वसुविधायुक्त कबड्डी स्टेडियम के निर्माण कार्य का जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने निर्माण स्थल का अवलोकन कर अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण और समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टेडियम का निर्माण कार्य आगामी 65 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस प्रस्तावित स्टेडियम की कुल लागत 3 करोड़ 16 लाख रुपये है। स्टेडियम का कुल क्षेत्रफल 1350 वर्ग मीटर (14526 वर्गफुट) रहेगा, जिसका माप 30 बाय 45 मीटर (लगभग 1 बीघा) है।
इसमें दर्शकों के बैठने की क्षमता 500 दर्शक होगी।
स्टेडियम परिसर में 2 कबड्डी ग्राउंड, 5 कमरे जिनमें बाथरूम एवं टॉयलेट की सुविधा रहेगी, तथा 5 दुकानें पेवेलियन के पीछे के बाहरी भाग में बनाई जाएंगी। पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग बाथरूम और टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। सम्पूर्ण परिसर जीआई शीट से कवर रहेगा।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और उन्हें बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में भी खेल अधोसंरचना का विकास कर युवाओं को अवसर प्रदान किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी और ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।