शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
इंदौर,
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय इंदौर की वार्षिक कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय के नियमित आय-व्यय के साथ रोगियों की सुविधा बढ़ाने हेतु नवीन उपकरण यंत्रों की खरीदी, संस्थान के नवीन शैक्षणिक भवन एवं पुस्तकालय के डिजीटलाइजेशन आदि बिन्दुओं पर प्रगति रिपोर्ट देखी और उसकी समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र रघुवंशी, राऊ एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा, संस्थान के प्राचार्य डॉ. एपीएस चौहान, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. एस.पी. सिंह, संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया, नई दिल्ली के प्रतिनिधि डॉ. सुश्रुत कनोजिया, लोक निर्माण विभाग के श्री अभय दुबे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय में इलाज/जांच के लिए आने वाले रोगियों के साथ संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जाये। आयुष चिकित्सक मरीजों के साथ मधुर संबंध बनाये।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि नवीन उपकरण एवं यंत्रों की खरीदी में पारदर्शिता, ईमानदारी एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु विशेष कार्य योजना बनाई जाये। मरीजों के आराम करने के लिए विशेष बैठक व्यवस्था के साथ-साथ बुनियादी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाये। बैठक में शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एनएबीएस एक्रीडेशन जैसे गुणवत्तापूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में अधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखें।
नवीन उपकरण एवं यंत्रों की खरीदी में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये- संभागायुक्त

Leave a comment
Leave a comment