नागरिकों से अपनी समग्र आईडी की ई-केवाईसी कराने की अपील ।
इंदौर जिले में मई माह से व्यवस्था लागू की जा रही है कि समग्र आईडी का आधार से ई-केवाईसी कराने वाले नागरिकों को ही शासकीय योजनाओं/सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा।
समग्र आईडी की ई-केवाईसी नहीं कराने वाले नागरिकों को किसी भी शासकीय योजनाओं/सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
समग्र से आधार ई केवायसी का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एमपी ऑनलाइन और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में ई-केवाईसी की सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज अभियान की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने अभियान को गति देने के निर्देश दिए।
*नि:शुल्क होगी ई-केवाईसी*
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी समग्र आईडी की ई-केवाईसी जरूर करवा लें।
ई-केवाईसी का कार्य सभी कॉमन सर्विस सेंटर और एमपी ऑनलाइन केंद्र पर किया जा रहा है।
यह सुविधा नि:शुल्क है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वह अपनी समग्र आईडी का आधार से ई केवाईसी जरूर करवा लें। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की समग्र आईडी की ई केवाईसी के लिए चलाए जा रहे अभियान को और अधिक गति प्रदान कर अधिक से अधिक नागरिकों की ई केवाईसी करवाये। नागरिकों को प्रेरित करें कि वे ई केवाईसी जरूर करवाये। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरते।