इंदौर, 16 अप्रैल 2025
सांवेर क्षेत्र के शैक्षणिक विकास और विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा शासकीय महाविद्यालय सांवेर को एक और महत्वपूर्ण सौगात दी गई है।
मंत्री श्री सिलावट की पहल पर मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 352 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके अंतर्गत हाल ही में निर्मित महाविद्यालय भवन के ऊपर अतिरिक्त छह कक्षों का निर्माण किया जाएगा।
इस स्वीकृति से महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए और अधिक शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे शिक्षा का स्तर और वातावरण और भी सुदृढ़ होगा। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट का सदैव प्रयास रहा है कि सांवेर क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ समस्त आधारभूत सुविधाएँ इसी महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध हों।
उनके निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि महाविद्यालय ने हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित शैक्षणिक गुणवत्ता नैक मूल्यांकन में ‘बी प्लस’ ग्रेड प्राप्त कर सांवेर का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे सांवेर क्षेत्र एवं जिले के लिए गौरव का विषय है।
महाविद्यालय प्रशासन, प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री आशीष जैन, समस्त महाविद्यालय परिवार तथा विद्यार्थियों ने इस सौगात के लिए मंत्री श्री सिलावट का हृदय से आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य डॉ. मक्कड़ ने कहा कि इस स्वीकृति से महाविद्यालय के विकास कार्यों को और गति मिलेगी तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतरीन सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री आशीष जैन ने भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री जी के प्रयासों से ही महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
सांवेर क्षेत्रवासियों ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि यह निर्णय आने वाले समय में क्षेत्र की शैक्षणिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।