रिपोर्ट नलिन दीक्षित
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने रविवार को आईपीएल में शानदार पारी खेली और अर्धशतक जमाया। ये उनका आईपीएल-2025 का तीसरा अर्धशतक है। इस अर्धशतक के साथ कोहली ने एक सेंचुरी भी मार दी और अपना नाम एक अनोखी लिस्ट में लिखवा दिया। कोहली ने वो काम किया रहै जो अभी तक दुनिया में एक ही बल्लेबाज कर सकता है।