रिपोर्ट नलिन दीक्षित
नई दिल्ली। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया नियम लागू किया है, जिसके अनुसार हर अप्रवासी (immigrant), चाहे वह कानूनी रूप से वीजा पर हो (जैसे H-1B या स्टूडेंट वीज़ा), उसे अब 24 घंटे अपने कानूनी दस्तावेज अपने साथ रखने होंगे. यह नियम 11 अप्रैल से लागू हो गया है।
यह नियम ट्रंप के एक आदेश ‘Protecting the American People Against Invasion’ के तहत लागू किया गया है, जिसका मकसद अमेरिका में अवैध अप्रवासियों पर सख्ती करना है।
अमेरिकी कोर्ट ने सरकार को इस विवादास्पद नियम को लागू करने की अनुमति दे दी है. इस नियम के तहत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को सरकार के पास पंजीकरण कराना होगा और दस्तावेज साथ रखने होंगे।