रिपोर्ट नलिन दीक्षित
बांग्लादेश के अंतरिम मुखिया मोहम्मद यूनुस ने चीन दौरे के दौरान भारत के समीप लालमोनिरहाट में एयरबेस बनाने का ऑफर देकर भारत की चिंता बढ़ा दी है। यह इलाका भारत के सिलिगुड़ी कॉरिडोर के करीब है और यहां सात राज्यों की सीमाएं लगती हैं।