इन्दौर 10 अप्रैल 2025
आयुष विभाग इन्दौर द्वारा राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत विश्व होम्योपैथिक दिवस के अवसर श्री अन्नपूर्णा आश्रम मन्दिर पर एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन डॉ. सैमुअल हैनिमन की 270 वीं जन्म जयंती को समर्पित है, जिन्हें होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का जनक माना जाता है।
शिविर का उद्देश्य “सर्वजन स्वास्थ्य” को साकार करना है, ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ और प्रसन्न रह सके। इस अवसर पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने और जनमानस में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने बताया कि होम्योपैथ प्राकृतिक और सुरक्षित इलाज है, होम्योपैथिक दवाएं प्राकृतिक स्रोतों से बनी होती हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते, केवल लक्षणों को नहीं, बल्कि रोग के मूल कारण को खत्म करने पर ध्यान रहता है, प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि लाकर रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ावा देती हैं।
दीर्घकालिक राहत हेतु लंबे समय तक प्रभावी उपचार, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य में मददगार है। अवसाद, तनाव, अनिद्रा आदि में लाभकारी, हर आयु वर्ग के लिए सुरक्षित है, नवजात से बुजुर्ग तक सभी के लिए उपयुक्त है।
जिला आयुष अधिकारी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जाँच व परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में 328 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
शिविर प्रभारी डॉ रचना रघुवंशी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वेरानंद गिरिजी द्वारा हैनीमनज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वन कर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश पाटील, डॉ मनीष रघुवंशी ने किया। आभार डॉ. पियूष उपाध्याय ने माना।
डॉ. राधिका गुप्ता, डॉ. ममता नागदिया, डॉ. ममता जिनवाल ने महिला रोगियों एवं जनसामान्य का स्वास्थ्य परीक्षण किया। निशुल्क औषधी वितरण भी किया गया।