रिपोर्ट नलिन दीक्षित
दिल्ली नगर निगम ने घर से कूड़ा उठाने के लिए हर महीने 50 से 200 रुपये तक यूजर चार्ज लेना शुरू कर दिया है। यह चार्ज संपत्तिकर के साथ लिया जाएगा। रिहायशी संपत्ति मालिकों को संपत्तिकर में न्यूनतम 600 रुपये और अधिकतम 2400 रुपये अधिक देने पड़ेंगे।