रिपोर्ट नलिन दीक्षित
एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पास रहेगा।
अभी हरियाणा पुलिस की थर्ड बटालियन के 300 जवान इसकी सुरक्षा में तैनात हैं। इन्हें बाद में गेट के बाहर तैनात किया जा सकता है।
एयरपोर्ट परिसर से नील गाय और जंगली सुअर निकाले
वहीं वन्य प्राणी विभाग की 12 अधिकारियों की टीम ने 2 दिन में यहां नील गाय, गीदड़, जंगली सुअर और कुत्तों को एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकालने का काम पूरा कर लिया है। बीड के जंगलों में इन पशुओं को छोड़ा गया है। परिसर में करीब 15 नील गाय थीं, जिन्हें पकड़ने के लिए वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारी लगे हुए थे। दिन-रात चले ऑपरेशन में इनको पकड़ लिया गया है।