इंदौर,
राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में इंदौर सहित प्रदेश के 10 जिलों में “औद्योगिक आपदा प्रबंधन” विषय पर मॉक एक्सरसाइज किया जाना है।
उक्त संबंध में 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक *एचपीसीएल प्लांट राऊ खेड़ी एबी रोड़ (टोल प्लाजा के समीप)* ओरिएंटेशन एण्ड कोऑर्डिनेशन कान्फ्रेंस वीसी (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के माध्यम से आयोजित की गई है,
दूसरी टेबल टॉप एक्सरसाइज (फिजिकल मोड) 15 अप्रैल सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा तीसरी मॉक एक्सरसाइज (फिजिकल मोड) 17 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जायेगी।