इंदौर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी के तहत जल संरक्षण की महत्ता जन-जन तक पहुँचाने के लिए नियमित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इस अभियान से धर्मगुरु भी जुड़ रहे हैं। धर्मगुरु जल की महत्ता जन-जन तक विभिन्न माध्यमों से पहुँचा रहे हैं। धर्मगुरुओं की प्रेरणा से नागरिक श्रमदान कर बावड़ी, कुँओं और तालाबों को संवार रहे हैं।
इसी सिलसिले में जिले के विकासखंड देपालपुर नवांकुर संस्था रलायता सेक्टर क्रमांक 2 गोतमपुरा द्वारा आज ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति फरकोदा “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत जल स्रोतों की शुद्धता और संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु सांकेतिक श्रमदान किया एवं जल पर परिचर्चा और शपथ दिलाई गई। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छ और सतत जल भविष्य की ओर एक कदम बढ़ाना है।