प्रदेश में 19 जून को सिकलसेल एनीमिया दिवस मनाया जायेगा
एनएचएम की संचालक डॉ. सलोनी सिडाना ने संभागीय समीक्षा बैठक ली
इंदौर, 04 अप्रैल 2025
नेशनल हेल्थ मिशन की संचालक डॉ. सलोनी सिडाना की अध्यक्षता में आज इंदौर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कायक्रमों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में इन्दौर, आलीराजपुर, बुरहानपुर, धार, खण्डवा, खरगोन, बड़वानी एवं झाबुआ जिलों के स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में आर.सी.एच. सेवाओं, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, शहरी स्वास्थ्य कार्यकम, संजीवनी क्लीनिक की क्रियाशीलता, असंचारी रोग नियंत्रण, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तथा सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत बेहतर एवं निम्न प्रदर्शन करने वाले जिलों से उनके प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली गई।
बैठक में अनमोल पोर्टल 2.0 के नये वर्जन के संबंध में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा इसके लाभ के संबंध में प्रतिभागियों से जानकारी ली गई। मिशन संचालक ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की निगरानी को बेहतर बनाया जाएगा। गर्भवती महिला की सतत जांच, उच्च जोखिम जांचों की जानकारी और उनकी निगरानी प्रभावी ढंग से हो सकेगी। प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर उच्च जोखिम वाली महिलाओं की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अनिवार्यतः की जाएगी। इसमें समग्र के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है। मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु में गिरावट लाने के लिए भी यह पोर्टल उपयोग सिद्ध होगा। डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया कि मध्यप्रदेश में माइल्ड मॉडरेट एवं सिवियर एनीमिया का प्रतिशत 50 से अधिक है जो कि चिंता का विषय है। आयरन सुक्रोज के उपयोग को बढ़ाने पर उन्होंने बल दिया। उन्होंने कहा कि एमआर-1 एवं एमआर-2 के कवरेज को बढ़ाना है, क्योंकि हमें मिजल्स एवं रूबेला का उन्मूलन करना है। संजीवनी क्लीनिक में पदस्थ सभी डॉक्टर सार्थक एप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करवायेंगे। क्षय उन्मूलन के लिए भी यह वर्ष महत्वपूर्ण है। सभी जिलों को स्क्रीनिंग हेतु हेण्ड हेल्ड एक्सरे मशीन दी जा रही है। सिकल सेल एनीमिया दिवस 19 जून को मनाया जाएगा। इन्दौर संभाग के सभी जिले यह निश्चित करें कि सभी रोगियों को चिकित्सा सेवा निरंतर मिलनी चाहिए जिससे कि सिकल सेल एनीमिया पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जा सके।
डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण तथ्य है कि भारत में असंचारी रोगों से 61 प्रतिशत लोगों की मृत्यु होती है। अतः प्रत्येक जिले को जिम्मेदारी से 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों की मधुमेह और रक्तचाप की जांच करनी होगी। जिन जिलों ने निरोगी काया अभियान में निम्न प्रदर्शन किया उनके प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य सूचकांकों को उन्नत करने के लिए परिणाममूलक प्रदर्शन करना होगा। बैठक के द्वितीय सत्र में संचालक, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा श्री दिनेश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. राजू निदारिया ने मानव संसाधन, औषधि एवं भण्डार गृह से संबंधित रखरखाव एवं मांग एवं पूर्ति में अंतर का विस्तृत विवेचन किया।
बैठक में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें इन्दौर संभाग इन्दौर डॉ. शाजी जोसेफ, वरिष्ठ संयुक्त संचालक डॉ. पूर्णिमा गाडरिया, उप संचालक डॉ. माधव हासानी एवं डॉ. एस.एस. लाल, इन्दौर संभाग के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला टीकाकरण अधिकारी, डीपीएम, बीएमओ एवं अन्य कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
इंदौर संभाग में सिकलसेल एनीमिया से निपटने के लिये जिलेवार कार्ययोजना बनाकर होगा प्रभावी अमल

Leave a comment
Leave a comment