रिपोर्ट नलिन दीक्षित
नगर अध्यक्ष सुमित की चेतावनी का असर, ठेका तो हुआ, लेकिन दुकान नहीं खोल पाया ठेकेदार
इंदौर।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की चेतावनी का असर यह हुआ कि भाजपा कार्यालय के पास की शराब दुकान ठेकदार नहीं खोल पाया। यहां दूसरे ठेकेदार को दुकान आवंटित हुई है।
और उसने 20 प्रतिशत अधिक मूल्य पर दुकान भी ले ली, लेकिन खोलने की हिम्मत नहीं कर पाया।
कारण नगर अध्यक्ष बनते से ही सुमित मिश्रा ने अधिकारियों से साफ कह दिया था कि कार्यालय उनके लिए मंदिर है और यहां शराब दुकान किसी भी कीमत पर खुलने नहीं दूंगा। हालांकि इसके पहले अपने रूबाबदार कार्यकाल के लिए पहचाने जाने वाले गौरव रणदीवे ने भी दुकान को यहां से हटवाने का खूब प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।