रिपोर्ट नलिन दीक्षित
शिर्डी आने वाले भक्तों को पांच लाख रुपए तक का बीमा कवर मिलेगा। योजना रविवार से शुरू कर दी है।
इसके लिए साईं संस्थान की वेबसाइट (https://www.sai.org.in/) पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
रास्ते में अप्रिय घटना होती है तो भक्त या परिवार को बीमा मिलेगा। भक्त ऑनलाइन निवास कक्ष बुकिंग, वीआईपी दर्शन पास, जैसी बुकिंग कराएंगे, तो बीमा रजिस्ट्रेशन अपने आप ही हो जाएगा।