रिपोर्ट नलिन दीक्षित
वांछित आतंकवादी और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के डिप्टी चीफ, मेहल सिंह बब्बर का 24 मार्च को पाकिस्तान में किडनी फेल होने से निधन हो गया, रिपोर्ट्स के अनुसार।
बब्बर 1990 से घोषित अपराधी था और 1980 के दशक में अमृतसर, जालंधर और फरीदकोट जिलों में उग्रवादी गतिविधियों से जुड़े मामलों में वांछित था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बब्बर पर गैंगस्टरों के साथ समन्वय करने और पाकिस्तान से भारत में हथियारों की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था।
बब्बर, जो पहले भारतीय वायु सेना में अधिकारी रह चुका था, 1990 के दशक की शुरुआत से पाकिस्तान में रह रहा था।