इन्दौर ।
आयुष पैथी के चिकित्सालयों की गुणवत्ता बढ़ाने एवं NABH सर्टिफिकेट के उद्देश्य से भारत सरकार के क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा शासकीय अष्टाङ्ग आयुर्वेद महाविद्यालय इंदौर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली से पधारे ट्रेनर डॉ कशिपा हरित, ज्वाइंटर डायरेक्टर एन ए बी एच एवं उनकी सहकर्मी डॉ प्रेरणा द्वारा इंदौर संभाग में संचालित ग्यारह आयुष महाविद्यालय के 44 प्रतिनिधियों को आयुष चिकित्सालयों के एंट्री लेवल NABH Certification से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदाय किया गया,
साथ ही इस प्रक्रिया हेतु पोर्टल पर किस प्रकार से जानकारियों की प्रविष्टि करनी है इनके विषय मे भी पूर्ण जानकारी दी। सभी प्रतिनिधियों ने इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अनेक आवश्यक प्रश्न प्रशिक्षकों से पूछे जिनका समाधान भी उन्हें प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष तिवारी द्वारा किया गया।