उप पंजीयकों के पास है पर्याप्त स्लाट
इंदौर 27 मार्च 2025
मार्च माह के अंतिम दिनों में दस्तावेजों का पंजीयन अधिक संख्या में होता है। इस वर्ष भी मार्च के आगामी दिनों में सामान्य दिवसों की अपेक्षा दस्तावेजों के पंजीयन में वृद्धि होने की संभावना है।
इस हेतु सम्पदा 1.0 में शाम 7:00 बजे तक स्लॉट ओपन किये गये है। प्रति उप पंजीयक 86 स्लॉट उपलब्ध है। सम्पदा 2.0 में भी पर्याप्त संख्या में स्लॉट उपलब्ध है।
वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि इसको देखते हुए जिले के समस्त ई-पंजीयन सेवा प्रदाताओं को आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है। कहा गया है कि सम्पदा खाते एवं वॉलेट में पर्याप्त बैलेंस पहले से लेवें और उसे मेंटेन करें ताकि अंतिम समय पर क्रेडिट लिमिट नहीं बनने या लिमिट अटकने पर परेशानी से बचा जा सके।
कार्य के अनुमान के अनुसार बैंक खाते में पर्याप्त बैलेस रखे ताकि अंतिम समय में दस्तावेजों के पंजीयन के लिये क्रेडिट लिमिट बनाई जा सके। किये जाने वाले कार्य की क्षमता के अनुसार ही पक्षकारों को कार्यालय में बुलाए। सुव्यवस्थित ढंग से प्लानिंग के अनुसार कार्य करें ताकि गर्मी के समय में पक्षकार को अनावश्यक कठिनाई / परेशानी ना हो। पीने के पानी, टॉयलेट इत्यादि की व्यवस्था रहे।
पक्षकारों को बुक किए गए स्लॉट के सही समय पर उप पंजीयक कार्यालय में भेजे ताकि उप पंजीयक कार्यालय में उनका काम सुगमता से हो सके। सुबह के स्लॉट का उपयोग करें और सुबह के स्लॉट के पक्षकारों को सुबह ही उप पंजीयक कार्यालय में भेजे।