रिपोर्ट नलिन दीक्षित
रूस-यूक्रेन में युद्धविराम के प्रयासों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कल बुधवार सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से करीब एक घंटा वार्ता की। इससे एक दिन पहले ही ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चर्चा की थी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के अनुरोधों और आवश्यकताओं के अनुसार” बातचीत की, क्योंकि वह दोनों देशों के बीच युद्धविराम लाना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, हम पूरी तरह सही रास्ते पर हैं।