20 वाहनों से वसूला 52 हजार रुपये का जुर्माना
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर जिले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा लोक परिवहन वाहनों बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही हैं
तथा मध्यप्रदेश मोटरयान अधिनियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज इंदौर-बड़वानी, इंदौर-देवास-शाजापुर रूट की बसों की सघन चेकिंग पिपलियाहाना चौराहा, बायपास पर की गई।
जिसमें वाहनों के फ़िटनेश, परमिट, बीमा पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये गये। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की गई। इस दौरान नागरिकों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की गई।
दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, सवारियों से अधिक किराया लेने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ ही लोक परिवहन वाहनों में विभिन्न कमियां पाए जाने पर 20 से अधिक वाहनों पर जुर्माना लगाया गया।
इस दौरान वाहनों से 52 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। साथ ही जय अम्बे एम्बुलेंस सर्विस का एक एम्बुलेंस वाहन बिना मध्यप्रदेश मोटरयान कर के संचालित होने पर जब्त किया गया।