रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अंबाला से लेकर तिब्बत से सटे गांव खाब तक जाने वाला यह राजमार्ग अपनी अद्भुत अभियांत्रिकी, मनमोहक दृश्यों एवं घुमावदार घाटियों के लिए प्रसिद्ध है।
इस मार्ग में स्थित चंडीगढ़, शिमला, स्पीति एवं किन्नौर जैसे नगर पर्यटकों को सर्वाधिक आकर्षित करते हैं।
हिमालय पर्वत शृंखला के मध्य अत्यधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण यह राजमार्ग एक रोमांचक यात्रा का अनुभव देता है।
12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस राजमार्ग की प्राचीन जड़ें रेशम मार्ग से भी जुड़ी हुई हैं।