रिपोर्ट नलिन दीक्षित
टी-20 क्रिकेट विश्व कप, 2024 जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक क्रिकेटर को पिछले महीने (फरवरी, 25) मुंबई में बीसीसीआई की ओर से 60 ग्राम 18 कैरेट सोने की डायमंड रिंग उपहार में दी गई, जिसमें उनका नाम, जर्सी नंबर और उन्होंने किस देश की टीम को कितने रन या विकेट से हराया, जो उनके लिए जीवन भर याद रहेगी।