रिपोर्ट नलिन दीक्षित
स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रियों का दान वित्तीय वर्ष 2024-25 (जनवरी तक) में 171.90 करोड़ रुपये हो गया है।
जो 2020-21 में 63.85 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के दौरान मंदिर में सोने का चढ़ावा भी 9 किलोग्राम से बढ़कर 27.7 किलोग्राम हो गया है।
चांदी 753 किलोग्राम से बढ़कर 3,424 किलोग्राम हो गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ये जानकारी दी है।