इंदौर । गुरव समाज उत्तर क्षेत्र पंचायत इंदौर में सर्व शक्ति महिला मंडल के तत्वावधान में प्रथम फाग उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन राम मंदिर संगम नगर परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्र की गुरव समाज की मातृ शक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रंगों की होली को बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया। फाग उत्सव में लगभग 150 से अधिक महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर क्षेत्र अध्यक्ष श्री उत्तम जी कुवादे एवं उनकी कार्यकारिणी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में नव्या काले और अवनी काले ने राधा-कृष्ण की आकर्षक वेशभूषा में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
फाग उत्सव के दौरान उपस्थित सभी मातृ शक्तियों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्व शक्ति महिला मंडल की अध्यक्ष कविता सवनेर एवं उनकी कार्यकारिणी की विशेष भूमिका रही।
कार्यकारिणी सदस्यों में बबिता सावनेर, अर्चना पंवार, पूर्णिमा सावनेर, मोनिका शर्मा, सोनू सावनेर, रंजना सावनेर, बेबी निमाड़े, आरती पांजरे, वंदना चौहान, पूजा जादम, अनिता चौहान, मीरा , खडसन्दोणी, पायल चौहान सहित क्षेत्र की सभी मातृ शक्तियों ने अपनी सहभागिता निभाई और आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी मातृ शक्तियों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश दिया।