इंदौर, 12 मार्च 2025
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार “नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल” की थीम पर इन्दौर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्रों में किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में नवजात, शिशुओं व माताओं का स्वास्थ्य का परीक्षण एवं निःशुल्क औषधी वितरण की गई। माताओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित स्वच्छता, शिशुओं की देखभाल, आहार विहार, टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य, स्तनपान के लाभ प्रदान करते हुए सभी प्रकार की आवश्यक जानकारी दी गई।
शिविर में हर्बल गार्डन, दिनचर्या, ऋतुचर्या, घरेलू मसालों औषधियों आदि की जानकारी एवं शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन की जांच तथा आयुर्वेदिक औषधि वितरित भी किया गया। 21 जून योग दिवस की जानकारी प्रदान कर योग के लिए प्रेरित किया गया। उक्त जानकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. हंसा बारिया ने दी।