इंदौर, 12 मार्च 2025
आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के अंतर्गत स्थापित हेल्पलाइन नम्बर की सुविधाओं का विस्तार किया गया है। इसमें अनेक सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिनका लाभ कार्डधारी सहजता से ले सकते हैं। आयुष्मान भारत ‘निरामयम्’ हेल्पलाइन (1800-233-2085) पर उपलब्ध सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए इन्दौर जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के तहत लिया गया हैं।
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी मध्यप्रदेश, विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन (WJCF) के सहयोग से आयुष्मान भारत मिशन के विभिन्न घटकों को मजबूत करने के लिए यह सुविधा प्रारंभ की जा रही है।
बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के कार्डधारी हितग्राही द्वारा हेल्पलाइन 18002332085 पर कॉल करके अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्या की जानकारी टेली कॉलर को दी जा सकेगी।
टेली कॉलर द्वारा हितग्राही के निकटतम स्वास्थ्य संस्था में उपलब्ध चिकित्सक से अपॉइंटमेंट लेकर हितग्राही को सूचना दी जायेगी, जिससे की हितग्राही निर्धारित समय पर सीधे चिकित्सक के पास पहुंच कर परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।
हितग्राहियों का आभा आई.डी. पंजीयन कर उपचार का डिजिटल रिकार्ड संधारित करने में भी सहायता मिल सकेगी। योजना के अंतर्गत इंदौर जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 114 प्रतिशत कार्ड बन चुके है।
वर्तमान में विभिन्न बीमारियों के 2900 प्रोसिजर के अंतर्गत प्रति परिवार पाँच लाख रुपये तक का वार्षिक निःशुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। योजना का विस्तार करते हुए ‘आयुष्मान वयवंदना योजना’ के अंतर्गत 70 एवं 70 से अधिक आयुवर्ग वाले हितग्राहियों को भी योजना का भागीदार बनाया गया है।
इंदौर जिले में 18 शासकीय एवं 67 निजी अस्पताल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं।
सुविधाओं के विस्तार के संबंध में जानकारी देने के लिए आज क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं इंदौर संभाग इंदौर के सभाकक्ष में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, सिविल सर्जन, सिविल अस्पताल पीसी सेठी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं महू, मल्हारगंज, सांवेर के जिला नोडल अधिकारी, एम.ई.आई.ओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर,
डी.एम.एण्ड.ई.ओ., सहायक कार्यक्रम प्रबंधक, सीपीएचसी सलाहकार, समस्त सीबीएमओ, बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, समस्त सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त झोनल चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत निरामयम् योजना, आर.एम.ओ.,
सहायक प्रबंधक, जिला चिकित्सालय, सहायक अस्पताल प्रबंधक सिविल अस्पताल पीसी सेठी जिला इन्दौर उपस्थित रहें।