संभागायुक्त श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्य संपादन के दिये निर्देश
इंदौर, 12 मार्च 2025
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने गोपाल मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर संभागायुक्त कार्यालय में बैठक ली। बैठक में संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना लोवंशी, उपायुक्त श्रीमती शैली कनास, संयुक्त कलेक्टर माफी अधिकारी श्रीमती कल्याणी पांडे सहित इंदौर स्मार्ट सिटी डेव्हलमेंट लिमिटेड के असिस्टेंट इंजीनियर्स विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों से गोपाल मंदिर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व गोपाल मंदिर कॉम्पलेक्स की दुकानों की आवंटन की प्रक्रिया विधिवत रूप से संपादित करायें।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने माफी अधिकारी श्रीमती कल्याणी पांडे को निर्देशित किया कि 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से समस्त आवंटित दुकानों की प्रीमियम राशि एवं लीज एग्रीमेंट को संपादित कराना सुनिश्चित करें।
31 मार्च उपरांत रिक्त दुकानें एवं निविदाएं निरस्त की गई तो उन दुकानों की निविदा इंदौर स्मार्ट सिटी डेव्हल्पटमेंट लिमिटेड द्वारा पुन: निविदा आमंत्रित की जायेगी।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के निर्देशन में विभिन्न एजेंसियों द्वारा जिन शासकीय मंदिरों का संधारण एवं जीर्णोंद्धार किया जा रहा है, उनसे दान राशि प्राप्त किये जाने हेतु मंदिरों में क्यूआर कोड़ लगाने के निर्देश भी दिये गए है। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपने सुझाव एवं विचार रखें।