रिपोर्ट नलिन दीक्षित
एक तरफ जहाँ Indian Cricket Team ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर Champions Trophy 2025 का खिताब जीत लिया है… वहीं, भारतीय महिला कबड्डी टीम ने 8 मार्च को तेहरान में हुए Asian Championship 2025 का खिताब हासिल किया है।
इस फाइनल में भारत ने मेजबान ईरान को 32-25 से हराया और 5वीं बार यह उपलब्धि हासिल की। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का दबदबा रहा, जिसने सभी मैच जीते।