इंदौर, 10 मार्च 2025
उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा रिट याचिका क्रमांक 2802/2004 (आलोक प्रताप सिंह विरुद्ध यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य) में 18 फरवरी 2025 को पारित आदेश के पालन में तृतीय ट्रायल रन का ब्लैंक रन दिनांक 10 मार्च 2025 को प्रातः 07:41 बजे से प्रारंभ किया गया एवं
12 घण्टे ब्लैंक रन पश्चात सायं 07:41 बजे से 270 किलोग्राम/घण्टे की दर से यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट की फीडिंग इन्सीनरेटर में प्रारंभ की गई। 270 किलोग्राम/घण्टे की दर से यूनियन कॉर्बाइड के अपशिष्ट का दहन किया जा रहा है।
दहन के दौरान चिमनी से होने वाले उत्सर्जन की मॉनिटरिंग ऑनलाईन कन्टीन्युअस इमीशन मॉनिटरिंग सिस्टम (OCEMS) से की जा रही है, जो निर्धारित मानकों के भीतर है।