इन्दौर ।
यातायात सुधार एवं यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर झोन क्रमांक 09 के अन्तर्गत लोटस चौराहा से बर्फानी धाम पानी की टंकी तक दुकानों के फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई एवं फुटपाथ पर रखा सामान एवं ओटले व शेड हटवाए गए । यातायात सुधार एवं सुगमता हेतु नगर निगम, जिला प्रशासन की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 24 हजार रूपये के चालान बनाए गए ।
संयुक्त कार्यवाही में एस.डी.एम. श्रीमती रोशनी वर्धमान , नगर निगम झोनल एवं भवन अधिकारी श्री पी.एस.कुशवाह, भवन निरीक्षक श्री नवीन बुंदेला,विनीत तिवारी रिमूवल विभाग, विवेकानंद वैष्णव ,विजयनगर थाने से उपनिरीक्षक श्री बलवीर सिंह रघुवंशी, ट्रैफिक टी आई श्री राजेश बरवाल, सहित निगम की टीम एवं यातायात की टीम उपस्थित रही।